मौको कहाँ ढूँढ़े रे बंदे- भाग प्रथम, यह पुस्तक क्यों लिखी गई?
हिंदी में
मौको
कहाँ
ढूँढ़े
रे बंदे
भाग प्रथम
यह पुस्तक आपको क्यों खरीदनी चाहिए?
आपके मन में यह सवाल आ सकता है कि यह पुस्तक क्यों खरीदनी
चाहिए? पहली बात तो यह है कि इस विषय की पुस्तक बाज़ार में आपको नहीं मिलेगी। यह भीड़ की
पुस्तक नहीं है। नेटवर्क मार्केटिंग में इस विषय पर
अभी तक कोई भी पुस्तक नहीं लिखी गई है। हमारा मानना यह है कि इस पुस्तक से
आपको बहुत फायदा हो सकता है कि आप अपने प्रॉस्पेक्ट्स को यह पुस्तक देकर उन्हें
अपने बिज़नेस में ज्वाइन करवा सकते हो। यह पुस्तक खुद आपके ग्राहक या
प्रॉस्पेक्ट्स से बात करेगी, सच मानिए, आपको कुछ ज्यादा करने की जरूरत ही नहीं
पड़ेगी- आपके लिए यह बात कितनी सुखद होगी!! आपके गला फाड़-फाड़कर समझाने पर और
प्रोडक्ट्स डेमो देने के बाद भी आपका ग्राहक या प्रॉस्पेक्ट्स न तो बिज़नेस ज्वाइन
करता है और न प्रोडक्ट्स खरीदता है। इस पुस्तक के द्वारा देखिए आपके
प्रोडक्ट्स की बिक्री और जॉइनिंग अपार होगी!! इस पुस्तक में इन विषयों पर विचार-विमर्श किया गया है- यह
पुस्तक क्यों लिखी गई? आपकी हमारी बात। आपको हो सकता है मीलियन डॉलर का नुकसान। इस पुस्तक का अधिकतम लाभ लेने के लिए आप ये काम जरूर करें। हमारे पास क्या है? क्या आपको इसकी जरूरत है? डरों की डोर। इस पुस्तक को पढ़ने के बाद आपका ग्राहक या प्रॉस्पेक्ट्स
लगभग 99 प्रतिशत तैयार होगा-प्रोडक्ट्स खरीदने या जोइनिंग करने के
लिए। इस पुस्तक में इतनी ताकत है। इस पुस्तक
में क्या कुछ नहीं है!! आप जिसको भी प्रोडक्ट्स बेचना या जोइनिंग करवाना चाहते
हैं-यह पुस्तक देकर आ जाइए, बस, आपका काम हो जाएगा!! पहले आप खुद एक बार इस पुस्तक
को पढ़कर देखिए, चमत्कार होगा-आपके बिज़नेस में!! हम ज्यादा क्या कहें इसे आप स्वयं
आजमाकर देख लीजिए!! यह पुस्तक हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है।
धन-समय-सुरक्षा और स्वास्थ्य जीवन की अमूल्य निधि है।
इन्हें भरपूर कमाने में ही जीवन की सफलता मानी जाती है। सफल जीवन व्यतीत करने के
लिए इनके सूत्र क्या हैं? इन्हें समझ लेना
चाहिए। इस पुस्तक से आप धन-समय-सुरक्षा
और स्वास्थ्य को बेहतर ढंग से प्राप्त कर सकते हैं। इसको देने वाले एक प्रोजेक्ट की चर्चा
इस पुस्तक में आपको मिलेगी।
हम इस पुस्तक को क्रमशः यहाँ प्रकाशित करेंगे ........।
यह पुस्तक क्यों लिखी गई?
इस पुस्तक के जन्म का एक ही कारण है, वह है आपके नेटवर्क बिजनेस के लिए सही प्रोस्पेक्ट्स को ढूंढ़ कर उसे आपके साथ
एसोसियट कराना। आप इस पुस्तक के मार्फत अपने उन महत्त्वाकांक्षी प्रोस्पेक्ट्स को ढूंढ़
सकते हैं, पहचान सकते हैं, उन्हें मोटिवेट या प्रेरित और उत्साहित कर सकते
हैं जो आपके साथ नेटवर्क बिजनेस में एसोसियट
हो सके। आप इस पुस्तक के द्वारा उसे
क्वालिफाई भी कर सकते हैं। आप इस पुस्तक के मार्फत प्रोस्पेक्ट्स से उसके टाइम-मनी-सुरक्षा की बात कर
सकते हैं, आप अपने प्रोस्पेक्ट
को बेहतर ढंग से समझ सकते हैं, उनसे मेलजोल बढ़ा सकते
हैं, उनका दिल जीत सकते
हैं। आप उनकी नजर में प्रभावशाली बन सकते हैं। यह पुस्तक आपके लिए बेशकीमती चीज साबित होगी।
इस तरह की कोई पुस्तक मार्केट में नहीं है, जो किसी प्रोस्पेक्ट्स को किसी नेटवर्क बिजनेस प्रोजेक्ट के प्रति-“सपने, बहाने, डर, संदेह, महत्त्व, शंका या जिज्ञासा, सिस्टम, विजन” के बारे में एक साथ बात करे तथा इस सम्बन्ध में उनकी किसी
प्रॉब्लम्स को दूर कर सके। ज्यादातर पुस्तकें भाषाई कठिनाई और विषय की दुरुहता को
लिए हैं, यही कारण है कि
पढ़ते समय थोड़ी देर बाद वे नीरस लगने लगती हैं। इसी कारण को जानते हुए हमने इस
पुस्तक को लिखने की जुर्रत
व धृष्टता कर डाली है।
नेटवर्क बिजनेस प्रोजेक्ट को करके से पूर्व आपका “क्यों” क्लीयर
होना जरूरी है कि आप इसे “क्यों” करना चाहते हैं।
दूसरी बात यह है कि यह प्रोजेक्ट “क्यों” है? तथा तीसरी बात है कि इसे “क्यों” किया जाता है? इसको करने की विधि कैसी है तथा इसको कैसे किया जाता है? बस, इस पुस्तक में कुल तीन ही मुद्दों की चर्चा की गई है। यह पुस्तक तीन यानि “क्यों? कैसे? और क्या?” भागों में बंटी हुई
है। तीनों भागों को हमने अलग-अलग नहीं बांटा है, बल्कि तीनों की चर्चा एक साथ की गई है। ताकि जिज्ञासुओं को आसानी से समझ
में आ जाए।
यह पुस्तक नेटवर्क व्यवसायियों के लिए लिखी गई है ताकि वे अपने प्रोस्पेक्ट्स को
अपनी पूरी बात सरल भाषा में बता सके जिससे उनका समय और पैसा बचे। अपने
प्रोस्पेक्ट्स को इतनी सारी जानकारी एक साथ देना संभव भी नहीं होता, अत: यह पुस्तक उन्हें देकर पूरी जानकारी दी जा सकती है। ज्यादातर जो
बिजनेस मेन सार्वजनिक रूप से बोलने की कला
में माहिर नहीं होते, या लोक व्यवहार की व्यावहारिक शिक्षा जिनके पास नहीं होती, वे भी इस पुस्तक के मार्फत अपने लोगों तक अपनी बात कह सकते हैं तथा अपना बिजनेस बढ़ाने
में कामयाब हो सकते हैं। अपने प्रोस्पेक्ट्स को एक नया उज्ज्वल रास्ता बता सकते हैं तथा उन्हें
इंस्पायर या इन्फ्लुयंस कर सकते हैं। दोनों के बीच की दूरी को कम किया जा सके।
प्रोस्पेक्ट्स को केवल सूचना मात्र से बात बनने वाली नहीं होती, बल्कि कुछ ज्ञान और शिक्षा की भी जरूरत होती है।
आप किसी व्यक्ति को ज्ञान या शिक्षा नहीं दे सकते और न ही किसी को समझा सकते। आपको
अपने प्रोस्पेक्ट्स से ज्यादा बात नहीं करनी पड़ेगी, यह पुस्तक ही बात करेगी। यह तरीका ज्यादा कारगर सिद्ध होगा। इस कारण को
मद्देनजर रखते इस पुस्तक का जन्म हुआ है। यह पुस्तक अनेक दृष्टिकोण से लिखी है, अत: इसे अनेक दृष्टिकोणों से पढ़ा जाएगा। यह पुस्तक मूलरूप से कर्म करने पर जोर देती है।
नेटवर्क बिजनेस में प्रोस्पेक्ट्स ढूंढ़ने और बोलने की कला पर 80 प्रतिशत सफलता निर्भर करती है। बाकी 20 प्रतिशत सफलता उसके तकनीकी शिक्षा पर निर्भर करती
है। जो लोग अपनी तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ इस बोलने और लोगों को ढूंढ़ कर उन्हें
मोटिवेट करने की कला में पारंगत होते हैं वे ही लीडर बनते हैं। बाकी तो कहीं से
लगड़े ही रह जाते हैं। ऐसे कमजोर लोग डरते हैं। खास तौर पर जो नए बिजनेस मेन बनने
जा रहे हैं उन लोगों को हमने पैरों पर खड़ा करने की कोशिश की है ताकि वे इस पुस्तक को पढ़क़र आत्मविश्वास के साथ अपने विचार व्यक्त कर
सके। चाहे वे किसी भी प्रोस्पेक्ट से बात कर रहे हों या बिजनेस मिटिंग्स में या
फिर अपने आम जीवन में। इसलिए ऐसी पुस्तक की सख्त जरूरत थी। जो लोग कई बार, बल्कि हर बार एक ही गलती करते रहते हैं उन्हें इस ढूंढ़ने की कला
में निपुण बनाया जाए। नए प्रोस्पेक्ट्स ढूंढ़ने के लिए इस पुस्तक का इस्तेमाल कर लें।
इस पुस्तक को नए प्रोस्पेक्ट को देना एक समझदारी भरा रास्ता है। आप अपने से बड़े-चाहे
उम्र में हों, शिक्षा में हों या
स्टेटस में-इस पुस्तक के मार्फत ही बात करें।
यह आपके लिए आसान रास्ता तय करेगी। नेटवर्क बिजनेस वालों को लोगों से मिलना होता है तथा उनको प्रभावित
भी करना होता है। यह उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है। समाज के हर तबके से उनका
पाला पड़ता है, प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक ही जुमला काम नहीं करता, हर किसी के लिए अलग-अलग बात मोटिवेट करने वाली
होती है। इस कारण इस पुस्तक में हर तबके की बात मिलेगी, आप सभी पर एक समान लागू कर सकते हैं। लोगों की अपनी-अपनी चाहतें होती हैं, जरूरतें होती हैं और उनके अपने सपने होते हैं। इसीलिए
वे अपने-अपने काम करने के फिल्ड या रास्ते चुनते हैं। हर व्यक्ति अपने जीवन में कुछ
न कुछ ढूंढ़ रहा है। उनकी ढूंढ़ऩ कभी खत्म नहीं होगी। आप इस पुस्तक के मार्फत उनकी जो ढूंढ़ऩ है उसमें मदद कर सकते
हैं। ऐसा करने से एक प्रकार से आपकी भी
मदद हो जाएगी। आप भी ढूंढ़ रहे हैं और आपका प्रोस्पेक्ट भी कुछ ढूंढ़ रहा है।
दोनों की संयोजक कड़ी यह पुस्तक सिद्ध होगी-यह हमें पक्का पता है। इसलिए इसको ऑल
इन वन हैडबुक कह सकते हैं। इस
पुस्तक के द्वारा बिजनेस मेन
अपनी सेल्स बढ़ाने में कामयाब होंगे। अपने नये ग्राहक और पार्टनर ढूंढ़ सकेंगे। वे लोग जरूर खुश होंगे
जो पहले न तो अपने पार्टनर बना पा रहे थे और न ऐसे ग्राहक जो पहले उनसे सामान खरीदने के लिए तैयार थे।
यह पुस्तक प्रोस्पेक्ट्स को अपने खुद के बारे में जानने और
सोचने पर मजबूर करेगी। वे अपनी योग्यता और क्षमताओं को पहचान पाएंगे। वे अपनी
शारीरिक और मानसिक शक्ति और क्षमताओं का ज्यादा दोहन कर अपने जीवन के
नए उजाले तलाश कर पाने में जरूर कामयाब होंगे। इस पुस्तक के द्वारा नेटवर्क बिजनेस प्रोजेक्ट की सच्ची तस्वीर सामने आएगी, जैसी हम बताना चाह रहे हैं। एक ही प्रकार की बात हजारों लाखों के बीच में पढ़ी
जाए तो परिणाम अच्छे आते हैं। इस पुस्तक में जनमानस की नस पकड़ी गई है। ज्यादातर लोग अपने जीवन में
उन चीजों की तलाश करते हैं जो उन्हें जीवन भर परेशान करती रहती हैं, मगर उन्हें वे चीजें प्राप्त नहीं हो पाती हैं।
इस पुस्तक के द्वारा ऐसे लोग टाइम-मनी-सिक्योरिटी, स्वास्थ्य प्राप्त कर सकते हैं।
स्वतंत्रता-सफलता और सुकून ढूंढ़ने वालों को भी ये मिल सकते हैं। उन्हें ये सब
प्राप्त करने के लिए राइट सिस्टम या सही व्हिकल मिल सकता है। साथ ही बाजार के
वर्तमान हालातों की जानकारी प्रोस्पेक्ट्स को मिल सके ताकि बदलती दुनिया में वे
अपनी जरूरतों-चाहतों-सपनों को बेहतर ढंग से जान सके।
यह पुस्तक हर तबके के लोगों के फायदे के लिए है, वे इसे पढ़क़र अपने जीवन को सुधारने-बदलने या
सजाने-संवारने के लिए प्रेरित हो सकेंगे। इस पुस्तक के लिखने के उद्देश्यों में यह भी शामिल है कि
लोग इसे पढ़क़र अपने आपको रिवाइज कर सके। अपनी गलतियों को सुधार सके। इस पुस्तक में दी गई बातों को लोग बिजनेस में, नौकरी, प्रोफेशन और सामाजिक जीवन में आजमा सके। लोग इस पुस्तक से जीवन में अनेक जादूई चमत्कार कर सकेंगे तथा हम समझते हैं कि उनकी
जिंदगी में क्रांतिकारी परिवर्तन होंगे। इस पुस्तक के मार्फत लोग अपने दुश्मनों को भी मित्र बना सकेंगे।
जो लोग नेटवर्क व्यवसाय से जुड़े
हैं वे इस पुस्तक में दिए गए तथ्यों को
काम में लेने से पूर्व अपने अपलाइन या सीनियर्स से सलाह-मशविरा करलें। यह पुस्तक आपके लिए प्ररेणास्पद हो सकती है।
इस तरह की शिक्षा पाठ्यक्रमों में नहीं होती, न ही कहीं कोर्स चलाए जाते हैं जहां जाकर इस ढूंढ़ने
की कला को विकसित किया जाए तथा अपने सपने के लिए काम करने के सिस्टम को बदल सके। कुछ
सुस्त-अकर्मण्य लोगों को इस पुस्तक के मार्फत हमने उन्हें थोड़ा चमकाने और तराशने का काम किया
है। या यूं कह सकते हैं कि उन्हें जगाने का प्रयास किया है। ऐसा करने में हमें न
चाहते हुए भी निश्चितरूप से भाषाई कठोरता का सहारा लेना पड़ा है। संभवत: लिखते
वक्त इसके पीछे कहीं न कहीं कल्याण की भावना ओतप्रोत रही होगी।
इस पुस्तक को आप अपनी सफलता के लिए सीढ़ी की तरह इस्तेमाल करें, न कि बैसाखी की तरह। इस पुस्तक का अंतिम लक्ष्य भी यही है कि व्यक्ति अपने
शारीरिक और मानसिक शक्ति और क्षमता-सामर्थ्य को पहचाने और इनसे वे
अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़े। लक्ष्य पर पहुंच कर अपना जीवन सुख और आनन्दमय बनाएं।
आपके भीतर बैठे परमात्मा को नमन् करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि आपको इस पुस्तक की भावना को समझने की शक्ति प्रदान करे। मेरी
सभी लोगों के साथ सह-हृदयता की सदैव इच्छा रहेगी।
Comments
Post a Comment