क्रमशः..........



हिंदी में 


यह पुस्तक आपके लिए अठारह काम करेगी

1.     नए उत्साही और महत्त्वाकांक्षी प्रोस्पेक्ट्स ढूंढ़ने में आपकी मदद करेगी।
2.    आपके महत्त्वपूर्ण समय और धन को बचाएगी।
3.    प्रोस्पेक्ट्स के दिमाग पर लगी जंग साफ कर देगी तथा उन्हें एक नया विजन मिलेगा।
4.    उनके सपने जगाएगी और महत्त्वकांक्षाओं को भी।
5.    आप अपनी बात कहने में सफल होंगे तथा मनवाने में भी।
6.    प्रोस्पेक्ट्स के बहानों, डरों और संदेहों का सफाया कर देगी।
7.    आपको शीघ्र सफलता की सीढिय़ां चढ़ने में मदद करेगी तथा आपके सपने पूरे होने में भी।
8.    आपको बहस से बचाएगी तथा मधुर सम्बन्ध बनाने में मदद करेगी।
9.    आप इस पुस्तक के मार्फत अपनी डाउनलाइन की मदद कर पाएंगे।
10.   आप अपनी हार को जीत में बदल पाएंगे।
11.    आप ज्यादा से ज्यादा लोगों के सपने जगाने में सफल होंगे। और अपने भी।
12.   यह पुस्तक आपकी मेहनत में चार चांद लगाएंगी और आप एक बड़ा नेटवर्क बना पाएंगे।
13.   आप में एक नए उत्साह और विश्वास का संचार करेगी।
14.   आपके प्रोस्पेक्ट्स को एकांत में आत्म-मनन का मौका देगी।
15.   आप अपने ऊंचे लक्ष्य बना पाएंगे।
16.   आपकी प्रोडेक्ट्स सेल को बढ़ाएगी।
17.   इस पुस्तक के जरिए आप अपने डर पर विजय पा सकेंगे।
18.   यह पुस्तक आपके लिए ऑल इन वन का काम करेगी।

आपको हो सकता है मीलियन डॉलर का नुकसान-

इन पन्नों में आपके लिए आपकी खूबसूरत जिंदगी छुपी हुई है। यदि आपने इन पन्नों को शुरू से आखिर तक एक बार पढ़ लिया तो आपकी वह खूबसूरत रंगीन जिंदगी आपके सामने होगी। आप आज के बाद कुछ अलग ही होंगे। आपकी पूरी जिंदगी बदल जाएगी। आपको वह सब मिलेगा जिसकी तलाश आप अब तक करते आ रहे हैं। इन पन्नों को आपने पढ़ऩा शुरू कर दिया है तो इन्हें पूरा पढ़े बगैर मत छोडि़ए। यह आपकी अमूल्य और अतुल्य सम्पत्ति है। यदि आपने इन पुस्तकीय पन्नों को बिना पढ़े या कुछ पढ़े ही छोड़ दिया तो आपको मीलियन डॉलर्स का नुकसान हो सकता है। इस नुकसान की भरपाई आप पूरी जिंदगी भर नहीं कर पाएंगे। हम समझते हैं कि आप इतने तो समझदार हैं कि यह नुकसान आपके लिए नहीं है। आप इससे पूरा-पूरा फायदा उठाएंगे। तथा दूसरे लोगों को भी इस फायदे के लिए प्रेरित करेंगे।


 इस पुस्तक का अधिकतम लाभ लेने के लिए आप ये काम जरूर करें-
  • आप इस पुस्तक को अथ से इति तक पूरी पढ़ें। नहीं पढेंग़े तो इससे लाभ उठाने में संदेह होगा।
  • जो बात आपको अच्छी लगी है उसे आप हाइलाइटर पैन से अण्डर लाइन कर लें। ताकि दुबारा पढ़ते समय आपको सुविधा तो होगी ही साथ रोचकता भी बनी रहेगी।
  • इस पुस्तक को दुबारा जरूर पढ़ें। क्योंकि पहली बार में जो बात आपके समझ में नहीं आई है, हो सकता है दूसरी बार में आपके ज्यादा समझ में आ जाएगी। इससे आपको ज्यादा फायदा होगा।
  • अपनी जरूरतों को देखें और सपने जाग्रत करें। अपने आपको याद दिलाएं कि इस पुस्तक में दी गई सभी बातें आपके लिए सचमुच महत्त्वपूर्ण है और इससे आपकी जिंदगी बदलने वाली है आपके पास आज से ज्यादा समृद्धि आने वाली है और आपके सारे सपने-चाहतें और जरूरतें पूरी होने वाली हैं।
  • इस पुस्तक में पूछे गए प्रश्नों का ईमानदारी से हल ढूंढ़े और पुस्तक पढ़ते समय रुक-रुक अपने आप से पूछें और यह सोचे कि क्या आपके पास इनका का कोई समाधान है? साथ ही दिए गए सुझावों को पालन करने की तरफ आप आगे बढ़ेंगे।
  • याद रखें कि व्यक्ति की याददास्त कुछ समय तक ही रह पाती है, इसलिए यदि आप इस पुस्तक को बार-बार पढ़ेंगे तो आपको हर बार नए-नए मोती मिलेंगे।
  • इस पुस्तक का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने के लिए आप इसमें दिए गए सुझावों और प्रश्नों की तरफ काम करना शुरू कर दें, ताकि आपको व्यवहारिक ज्ञान की प्राप्ति होगी। साथ ही इस पुस्तक में दी गई बातों की सत्यता के लिए आप दिए गए सुझावों को आजमा कर देखें। जैसे एक सुझाव के तहत हमने कहा है कि आप एज्यूकेशन सिस्टम की मीटिंग्स में जाकर देखें। इसकी पालना करने के लिए किसी अच्छी सी नेटवर्क व्यापार करने वाली कम्पनी के लीडर्स की मीटिंग्स में आप खुद जाकर देखें, ताकि आपको वे सब मिल सके जो आप चाहते हैं। बिना मीटिंग्स में गए आपको इस सुझाव का कोई महत्त्व नजर नहीं आएगा।
  • इस पुस्तक में दी गई समस्त बातों को अच्छी तरह से जांचने और परखने के लिए आप किसी नेटवर्क बिजनेस प्रोजेक्ट को ज्वाइन करें, तभी वह अहसास आपको मिल पाएगा।
  • इस पुस्तक को दूसरों को देकर उनके विचार जानें, शायद आपको कोई सही रास्ता मिल जाए।
  • इस पुस्तक में जो बातें आपको अच्छी लगे उन्हें एक डायरी में नोट कर लें तथा नेटवर्क मार्केटिंग क्षेत्र में अपना बेहतर भविष्य बनाने के लिए अपने वरिष्ठ लीडर की सलाह से इस्तेमाल करें।
क्रमशः..........



मल्टीलेवल मार्केटिंग की उत्तम और नवीनतम पुस्तकें पढ़िए और डाउनलोड कीजिए

 मल्टीलेवल मार्केटिंग की उत्तम और नवीनतम पुस्तकें पढ़िए और डाउनलोड कीजिए।

Comments

Popular Posts

Download Free PDF Ebook

मौको कहाँ ढूँढ़े रे बंदे- भाग प्रथम, यह पुस्तक क्यों लिखी गई?

मल्टीलेवल मार्केटिंग की उत्तम और नवीनतम पुस्तकें पढ़िए और डाउनलोड कीजिए।